Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जिले में 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम और जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ व जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही बाल विवाह की रोकथाम को लेकर सभी को शपथ दिलाई और हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया. मीडिया से बातचीत में डीसी ने कहा कि बाल विवाह को जिले से पूर्णतः समाप्त करने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं.
उन्होंने कहा कि बाल विवाह केवल एक समस्या नहीं, बल्कि इससे जुड़ी कुप्रथाएं मिलकर एक विकट समस्या बनाती हैं, जिसका निवारण आवश्यक हैं. बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जो बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य व विकास में बाधा है. उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर इसके दुष्परिणामों, कानूनी सजा व प्रावधानों के बारे में जागरूक करने की दिशा में कार्य करें. मौके पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment