Search

धनबादः गया पुल के समानांतर बनेगा नया अंडरपास, DC-SSP ने किया निरीक्षण

दिसंबर 2026 से पहले पूरा करने का लक्ष्य, जाम से मिलेगी मुक्ति


Dhanbad : धनबाद के गया पुल के समानांतर नया अंडरपास बनेगा. इसका काम शुरू हो गया है. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को अंडरपास के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी से प्रगति रिपोर्ट ली और संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि गया पुल अंडरपास धनबाद शहर की लाइफलाइन है. इसका चौड़ीकरण पूरा होने के बाद शहरवासियों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी.


उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की औपचारिक डेडलाइन दिसंबर 2026 हे. लेकिन लक्ष्य है कि इससे पहले ही काम पूरा कर लिया जाए. इस प्रोजेक्ट में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर निगम, बीएसएनएल, रेलवे सहित कई विभाग एक साथ काम कर रहे हैं. इस रेलवे ट्रैक से नई दिल्ली, मुंबई, गांधीधाम, पठानकोट सहित कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं. इसी कारण सभी विभागों को एक साथ स्थल पर बुलाकर समन्वय बैठक की गई. ताकि किसी प्रकार की देरी या तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो. निर्माण के दौरान अलग यूटिलिटी कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है ताकि भविष्य में पानी, नाला, गैस पाइपलाइन, फुटपाथ आदि कार्यों में कोई बाधा न आए.


वहीं, PWD केकार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि इसे प्रोजेक्ट में कुल लागत करीब 29 करोड़ रुपये आएगी. सड़क चौड़ीकरण और अंडरपास निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था को नया आधार मिलेगा और यात्रियों को सुगम सफर का लाभ मिलेगा. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के बीच जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. निरीक्षण के दौरान डीसी व एसएसपी के साथ निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, पीएचइडी-1 के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, रेलवे के सहायक अभियंता ओमप्रकाश सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनीष कुमार, इंजीनियर अतुल कुमार, जूनियर इंजीनियर विपिन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp