- अभिभावकों का बढ़ेगा भरोसा, कम होगा खर्च
Ranchi : आर्थिक स्थिति बच्चों की शिक्षा में कभी बाधा न बने. इसी सोच के साथ सोना सोभरण मेमोरियल सोसायटी द्वारा संचालित फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल सराहनीय पहल करने जा रहा है.
विद्यालय में प्ले ग्रुप से लेकर वर्ग दो तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. यह सुविधा नए एवं पुराने सत्र (2026-27) के सभी विद्यार्थियों को दी जाएगी.
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि कक्षा III से X तक के विद्यार्थियों के लिए भी पुस्तकें अत्यंत रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी भी परिवार पर शिक्षा का अतिरिक्त बोझ न पड़े.
समाज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना ही प्राथमिकता- प्रमोद
विद्यालय प्रशासक प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आर्थिक मजबूरी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा न बने. इसलिए अभिभावकों का खर्च कम करने के लिए निःशुल्क एवं सस्ती किताबों का वितरण किया जा रहा है.
समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि नए सत्र 2026-27 के लिए नामांकन शुरू हो चुका है, जो 26 जनवरी 2026 तक चलेगा. सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्द आवेदन करने की अपील की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment