Ranchi: रांची के बरियातु स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में 23 जनवरी शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से हुई. इसके बाद सभी अतिथियों और बच्चों ने नेताजी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
नेताजी का जीवन साहसी, प्रेरणादायी
इस मौके पर उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि नेताजी का जीवन बहुत साहसी और प्रेरणादायी था. उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. नेताजी से हमें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने रसोई, कमरों, बाथरूम और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और छात्रावास को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी सुविधा देना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है.

बच्चे खुद को अकेला न समझें-डीसी
उपायुक्त ने बताया कि विद्यालय में 157 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें 9 ऐसे बच्चे हैं. जिनके माता-पिता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे खुद को अकेला न समझें. शिक्षक ही उनके माता-पिता जैसे हैं और हमेशा उनके साथ हैं. डीसी ने शिक्षकों से बच्चों की अच्छी देखभाल करने और सही दिशा दिखाने को कहा.
कार्यक्रम में बताया गया कि जिला प्रशासन ने विद्यालय को वाद्य यंत्र भी दिए हैं, ताकि बच्चे संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ सकें. बच्चों ने इस मौके पर नृत्य भी प्रस्तुत किया. उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और मेहनत बहुत जरूरी है. इससे जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है.
मेहनत और मजबूत इच्छा शक्ति से सपना पूरा
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बच्चों को बताया कि मेहनत और मजबूत इच्छा शक्ति से हर सपना पूरा किया जा सकता है. उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की सलाह दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment