Search

दावोस में CM हेमंत सोरेन की उपलब्धियां झारखंड के लिए ऐतिहासिक: के राजू

Ranchi: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी है. पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी लीडरशिप और अथक व्यक्तिगत प्रयासों के नतीजों को देखकर खुशी हो रही है, जिनसे ऐसे बदलाव लाने वाले समझौते हुए हैं, जो झारखंड की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और लोगों को बेहतर बनाएंगे.  आपके सक्रिय वैश्विक जुड़ाव ने हमारे राज्य की अपार क्षमता को उजागर किया है और समावेशी, स्थायी विकास के हमारे साझा विजन के अनुरूप समझौते किए हैं.


ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक साझेदारी मील का पत्थर 


ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी को आगे बढाने के लिए ऐतिहासिक साझेदारी भारत के स्थायी औद्योगिक बदलाव में एक बडा मील का पत्थर है. यह साझेदारी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से उन्नत लौह निर्माण टेक्नोलॉजी लाएगी. इससे घरेलू संसाधनों का उपयोग संभव होगा, कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी और दक्षता में सुधार होगा.

           
यह झारखंड को कम कार्बन वाले मैन्युफैक्चरिंग की ओर वैश्विक बदलाव में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है, जिससे हजारों उच्च-कुशल रोजगार के अवसर पैदा होंगे और दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धा के लिए औद्योगिक इकोसिस्टम मजबूत होगा. 

 

औद्योगिक विकास होगा


सुविधाओं के आधुनिकीकरण और औद्योगिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अतिरिक्त पहलें हमारी औद्योगिक विरासत को भविष्य के लिए तैयार विकास के साथ मिलाएंगी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अपग्रेडेशन के माध्यम से कौशल वृद्धि का आपका प्रस्ताव यह सुनिश्चित करता है कि हमारे युवाओं को बाजार के लिए प्रासंगिक क्षमताएं मिलें, जिससे मजबूत पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ संतुलित आर्थिक विकास हो जो पूरे राज्य में लाखों लोगों को लाभ पहुंचाए.

 

एक प्रमुख वैश्विक रिटेल लीडर के जुड़ाव भी प्रेरणादायक


एक प्रमुख वैश्विक रिटेल लीडर के साथ आपका जुड़ाव भी उतना ही प्रेरणादायक है, जो झारखंड के किसानों, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों और वन-आधारित समुदायों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने के द्वार खोलता है. 


व्यापक रिटेल नेटवर्क के माध्यम से हमारे कृषि और वन उत्पादों की सोर्सिंग की खोज करके, यह साझेदारी उच्च आय, बेहतर गुणवत्ता मानकों, बेहतर एकत्रीकरण और आपूर्ति श्रृंखला की तैयारी का वादा करती है. हमारी क्षमताओं का आकलन करने के लिए आने वाला उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत करने, ग्रामीण समृद्धि और समावेशी विकास को बढावा देने में आपकी रणनीतिक दृष्टि को दर्शाता है.


उच्चतम प्रशंसा का हकदार


के राजू ने सीएम से कहा है कि दावोस में आपकी अनुकरणीय व्यक्तिगत प्रतिबद्धता - प्रतिष्ठित वैश्विक नेताओं के साथ जुड़ना और इन दूरदर्शी समझौतों को सफलतापूर्वक हासिल करना - उच्चतम प्रशंसा का हकदार है. आप राज्य को हरित नवाचार, स्थायी समृद्धि और इसके सभी नागरिकों के लिए समान उन्नति द्वारा परिभाषित भविष्य की ओर कुशलता से ले जा रहे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस परिवर्तनकारी प्रयास के दौरान आपके साथ अपने समर्थन और एकजुटता में दृढ है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp