Search

रांची एयरपोर्ट पर बच्चों की पहली उड़ान, सपनों को मिली नई ऊंचाई

Ranchi:  टाटा स्टील फाउंडेशन और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिलकर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची पर एक खास और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया. इस पहल के तहत वंचित वर्ग के बच्चों को हवाई यात्रा का अनोखा अनुभव दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन रांची हवाई अड्डा प्रबंधन के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया.

 

हवाई अड्डा के निदेशक ने बच्चों का स्वागत किया. इस दौरान करीब 150 बच्चों को लगभग 40 मिनट की विमान यात्रा कराई गई. अधिकतर बच्चों के लिए यह पहली बार था, जब उन्होंने विमान में बैठकर उड़ान भरी. बच्चों ने न केवल आसमान से शहर को देखा, बल्कि विमान और हवाई सफर से जुड़ी कई नई बातें भी समझीं.

 

यह अनुभव बच्चों के लिए बेहद रोमांचक और यादगार रहा. बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आया. इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ हवाई यात्रा कराना नहीं था, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करना था.इस पहल के जरिए बच्चों को यह संदेश दिया गया कि मेहनत और लगन से वे भी भविष्य में विमानन और उससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

 

Uploaded Image

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp