New Delhi : भारतीय सीमा के पास चीन द्वारा स्टील्थ ड्रोन तैनात किये जाने की सूचना है. सैटेलाइट तस्वीरों से यह जानकारी सामने आयी है. इसी साल अगस्त और सितंबर के बीच चीन ने सैन्य-नागरिक हवाई अड्डे पर कई युद्धक ड्रोन तैनात किये हैं. ऑपरेशनल रनवे पर जीजे-11 शार्प स्वॉर्ड स्टील्थ फ्लाइंग-विंग अनक्रूड कॉम्बैट एयर व्हीकल्स तैनात किये गये हैं.
पहली बार ऐसा हुआ है कि इसे भारत की सीमा से सटे तिब्बत के शिगात्से एयरबेस पर तैनात किया है. जानकारों का कहना है कि चीन की इस कार्रवाई से भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शक्ति संतुलन में बदलाव आ सकता है. द वॉर जोन की रिपोर्ट के अनुसार तैनात किये गये ड्रोन वास्तविक युद्ध परीक्षण के लिए तैनात किये गये हैं.
द वॉर जोन ने प्लैनेट लैब्स के ऑनलाइन आर्काइव डेटाबेस में मौजूद तस्वीरों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में शिगात्से एयर बेस (शिगात्से पीस एयरपोर्ट) में 6 अगस्त से 5 सितंबर के बीच तीन जीजे-11 विमान नजर आये थे. शार्प स्वॉर्ड ड्रोन हवा से जमीन पर स्ट्राईक करने, खुफिया, निगरानी करने सहित टोही मिशनों को अंजाम देने के लिए डिजाइन किये गये है.
शिगात्से एयर बेस भारत के सिक्किम से महज 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस एयरबेस से चीन भारत के पूर्वोत्तर मोर्चे की निगरानी कर सकता है. अहम बात यह है कि इसी एयरबेस से पूर्व में चीन के डब्ल्यूजे-7 सोयरिंग ड्रेगन रिकॉनिसेंस ड्रोन ऑपरेट होते रहे हैं. शिगात्से रनवे की गिनती दुनिया के सबसे लंबे रनवे में होती है. यह लगभग 16,404 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment