Search

पंचायतों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली योजना चुनेंः धनबाद डीसी

आपसी समन्वय से काम करें प्रमुख, मुखिया व बीडीओः जिप अध्यक्ष

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने जनप्रतिनिधियों के कहा कि पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से काम करें. ऐसी योजनाओं का चयन करें जिनसे आमजन को अधिक लाभ मिल सके. जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. डीसी मंगलवार को शहर के न्यू टाउन हॉल में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल, जल संचयन, जल स्रोतों व तालाबों के जीर्णोद्धार जैसे गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जा सकते हैं. पंचायतें जितनी सशक्त होंगी, विकास भी उतना ही मजबूत होगा.

उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में धनबाद जिले को चौथा स्थान मिला था. अब लक्ष्य है कि अगले असेसमेंट में जिले के अधिक से अधिक पंचायत और प्रखंड उत्कृष्ट प्रदर्शन में शामिल हों. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में सभी नौ पैरामीटर पर बेहतरीन कार्य करने की जरूरत है. प्रखंड प्रमुख, मुखिया व बीडीओ आपसी समन्वय बनाकर काम करें.  समय पर डाटा एंट्री सुनिश्चित करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार धनबाद जिला प्रथम स्थान हासिल करेगा.

कार्यशाला में रांची से आए तकनीकी विशेषज्ञों ने गरीबी मुक्त व बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्तता, स्वच्छ व हरित वातावरण, आत्मनिर्भर आधारभूत संरचना, सामाजिक न्याय, सुशासन और महिला हितैषी पंचायत पर प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर बलियापुर की कर्माटांड़ पंचायत को प्रथम, पूर्वी टुंडी की लटानी पंचायत को द्वितीय, तोपचांची की घुंघुसा पंचायत को तृतीय, बलियापुर की छाताटांड पंचायत को चतुर्थ तथा पूर्वी टुंडी की रूपन पंचायत को पंचम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत सभी बीडीओ, मुखिया, प्रमुख, जिप सदस्य मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp