Ranchi : शुक्रवार को प्रेस क्लब में ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटीज फ्रंट और महाभिषेक चर्च के संयुक्त तत्वावधान में संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुई. कार्यक्रम में चांद गांव के चर्च कमेटी और ग्रामीण शामिल हुए.
इस दौरान ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटीज फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप ने कहा कि 23 नवंबर को चांद गांव में ईसाई समुदाय का चर्च में प्रार्थना सभा है. इसमें जनजाति सुरक्षा मंच के लोग मारपीट कर सकते है.
चर्च पर तोड़फोड़ की कोशिश की जा सकती है. समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश हो रही है और ईसाई धर्म को लेकर लोगो में भ्रम फैलाए जा रहे है और नफरत का नैरेटिव खड़ा कर रहा है.
आदिवासी और ईसाई समाज एकजुट- प्रवीण कच्छप
प्रवीण कच्छप ने कहा कि आदिवासी समाज अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी मुद्दों से जुड़ा संगठन नहीं है. वे सिर्फ समाज मेंअराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं. आदिवासी और ईसाई समाज को बांटने का प्रयास करते है. दोनों समुदाय के बीच नफरत फैलाए जा रहे है.
महाभिषेक चर्च कमेटी के अध्यक्ष अतुल केरकेट्टा ने कहा कि चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा से लोगों को शांति मिलती है. लोग स्वेच्छा से आते जाते है. लेकिन कुछ तत्व शांति भंग करने की कोशिश में लगे हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि 23 नवंबर से पहले और उस दिन विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी तरह की अराजक घटना को रोका जा सके.
बैठक में डॉ. सुनील कच्छप, राजेश कच्छप, इजराइल नाग, महावीर उरांव, बिनय बारला, निर्मल कंडुलना, संदीप कच्छप, सनिका नाग, शंकर लोहरा, पतरस तिर्की समेत कई लोग मौजूद रहे.




Leave a Comment