Search

लोहरदगा में वाटर शेड महोत्सव: मंत्री दीपिका पांडेय ने अमृत सरोवर सहित कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Lohardaga: कुडू प्रखंड में आयोजित वाटर शेड महोत्सव में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 और झारखंड राज्य जलछाजन मिशन के तहत विकसित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उमरी पंचायत के कोलसिमरी में निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण रहा. यह सरोवर क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ सिंचाई, पशुपालन और ग्रामीण आजीविका को मजबूत बनाएगा.


महोत्सव में जनभागीदारी कप 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया गया. मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण जन आंदोलन बन सके, इसके लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है. उन्होंने ग्रामीणों, जलसाथियों और स्वयंसेवी समूहों के प्रयासों की सराहना की.


इस अवसर पर वाटरशेड से संबंधित तकनीकी मैनुअल और मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया तथा झारखंड राज्य जलछाजन मिशन के वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया. यह पोर्टल योजनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, पारदर्शिता, फील्ड डेटा उपलब्धता और अंतर-विभागीय समन्वय को बेहतर बनाने में मदद करेगा.


अपने संबोधन में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में जल सुरक्षा, मिट्टी संरक्षण, कृषि उत्पादकता बढ़ाना और सतत आजीविका अवसरों को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से राज्य के किसानों को अधिक सक्षम बनाने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है. महोत्सव में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, जलछाजन मिशन टीम, जलसाथियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp