Deoghar : देवघर में गुरुवार को ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के संत मेरी चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं, जिसमें बड़ी संख्या में मसीहियों ने भाग लिया.
सुबह से ही चर्चों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. इस विशेष अवसर पर चर्चों को आकर्षक लाइटों, फूलों व क्रिसमस ट्री से सजाया गया था.
संत मेरी चर्च में फादर ने विशेष प्रार्थना कराई गई. उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन, त्याग और मानवता का संदेश दिया. कहा कि क्रिसमस हमें प्रेम, सेवा और आपसी सद्भाव की सीख देता है. प्रार्थना के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया, वहीं सांता क्लॉज के रूप में सजे लोगों ने बच्चों को उपहार बांटे. शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment