Khunti : जिले में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) उग्रवादियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. बीती रात (24 दिसंबर) चार अज्ञात उग्रवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के डुगड़गिया स्थित मेसर्स नितेश शारदा क्रेशर प्लांट में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. गोलीबारी की इस घटना से क्रेशर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
उग्रवादियों ने गोलीबारी करने के बाद क्रेशर प्लांट के कर्मचारियों को एक लेटर थमाया. पीएलएफआई के जोनल सदस्य राजेश यादव के नाम से जारी लेटर में क्रेशर प्लांट के संचालक से 20 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है.
उग्रवादियों ने लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment