Shri Nagar : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्रिसेंथमम गार्डन (गुल-ए-दाऊद) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बाग न केवल कश्मीर की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन सीजन को भी लंबा करने में मदद करेगा.
#WATCH | श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि हम अपने टूरिज्म सीजन को बढ़ाएं। ट्यूलिप गार्डन से एक बड़ा फायदा हमें ये हुआ कि जहां हमारा सीजन मई के महीने में शुरू होता है, ट्यूलिप गार्डन की वजह से लोग यहां मार्च और अप्रैल से ही… https://t.co/rSIiPn5nWJ pic.twitter.com/6nhiwJ5qsM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हमेशा से कोशिश करते रहे हैं कि कश्मीर का टूरिज्म सीजन बढ़ाया जा सके. ट्यूलिप गार्डन की वजह से हमारा सीजन मई में शुरू होने के बजाय मार्च और अप्रैल से ही लोगों को आकर्षित करने लगा.
कश्मीर के बारे में यह गलतफहमी है कि गर्मियों के बाद यहां फूल नहीं खिलते. कहा कि फ्लोरीकल्चर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हमने तय किया कि अगर ट्यूलिप गार्डन के जरिए सीजन को ज्यादा जल्दी शुरू किया जा सकता है तो गुल-ए-दाऊद जिसे अंग्रेजी में क्रिसेंथेमम कहा जाता है, उसके जरिए सीजन को और ज्यादा लंबा किया जा सकता है.
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यह बाग केवल कुछ महीनों में तैयार किया गया और इस उपलब्धि के पीछे फ्लोरीकल्चर विभाग के अधिकारी, बागबान और गार्डनर की मेहनत शामिल है. मुख्यमंत्री ने सभी अफसरों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया.
क्रिसेंथमम गार्डन का उद्घाटन पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. फूलों से सजा यह बाग अब कश्मीर की पर्यटन पेशकश को और समृद्ध बनाने वाला नया स्थल बन गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment