: तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, फिर 2 राहगीर को मारी टक्कर)
अपराधी को पकड़ने गयी थी एटीएस की टीम
एटीएस की टीम ने सोमवार दोपहर में अमन साहु गैंग के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसमें गैंग के कई अन्य अपराधी के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. इसके बाद एटीएस व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम अपराधी को गिरफ्तार करने सरना उच्च विद्यालय के समीप पहुंची. टीम ने बाइक पर जा रहे अपराधी को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की. वैसे ही बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसी दौरान डीएसपी और दारोगा को गोली लगी. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-posters-targeting-nitish-kumar-appear-ahead-of-opposition-meeting-in-bengaluru/">पटना:बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर नजर आए
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही पुलिस
झारखंड एटीएस की टीम और रामगढ़ पुलिस पतरातू इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. पतरातू इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : वैशाली">https://lagatar.in/vaishali-mischievous-youths-beat-the-priest-to-death/">वैशाली: मनचले युवकों ने पुजारी को पीट-पीटकर मार डाला [wpse_comments_template]
Leave a Comment