Search

देवघर एम्स में निजी सिक्योरिटी गार्ड के बीच झड़प, मची अफरातफरी

Deoghar : शनिवार की सुबह एम्स में सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प हो गयी. जिसे इलाज करने पहुंचे मरीज और परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. बता दें कि देवघर एम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी सिक्योरिटी एजेंसियों को दी गई है. इसे भी पढ़ें - बिरसानगर">https://lagatar.in/two-miscreants-involved-in-slitting-aniket-tiwaris-throat-in-birsanagar-caught-knife-recovered/">बिरसानगर

में अनिकेत तिवारी की गला काटकर हत्या में शामिल दो बदमाश पकड़ाए, चाकू बरामद

मरीजों को लाइन लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद 

बताया जा रहा है कि झड़प की शुरूआत दो गार्डों के बीच हुई. दोनों गार्ड अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से यहां काम कर रहे है. विवाद मरीजों को लाइन में लगाने को लेकर शुरू हुई थी. काफी लंबे समय दोनों गार्ड आपस में उलझते रहे. लेकिन एम्स के कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. जब इस संबध में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हे इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें -अफगानिस्तान">https://lagatar.in/effect-of-taliban-occupation-in-afghanistan-carpet-bombing-of-70-ministers-of-modi-government-in-jammu-and-kashmir-from-september-10/">अफगानिस्तान

में तालिबानी कब्जे  का असर! मोदी सरकार के 70 मंत्रियों की जम्मू और कश्मीर में कारपेट बांबिंग 10 सितंबर से

एम्स की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है

अब सवाल यह उठता है कि आखिर एम्स जैसे बड़े अस्पताल में गार्ड कैसे इस तरह मरीजों के सामने उलझ सकते है. और अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं होती. सुरक्षा गार्डों की लापरवाही की वजह से इलाज कराने आये मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे है. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandi-was-neither-at-home-nor-at-the-ghat/">बाबूलाल

मरांडी न घर के रहे न घाट के

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp