Search

रांची रेल मंडल में ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत स्वच्छता अभियान जारी

Ranchi : रांची रेल मंडल द्वारा ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता और रखरखाव कार्यों को गति दी जा रही है. इस विशेष अभियान के तहत मंडल में गहन सफाई, कचरा प्रबंधन तथा कीट नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है.

Uploaded Image

अभियान के तहत रेल ट्रैकों और नालियों की गहन सफाई की गई, जिससे स्टेशन परिसर अधिक स्वच्छ और सुचारु दिख रहा है. ‘पहले और बाद’ की तस्वीरों से साफ झलकता है कि सफाई के बाद रेलवे ट्रैक और नालियां पूरी तरह से कचरे और अवरोधों से मुक्त हो गई हैं.

Uploaded Image

इसी क्रम में स्टेशन परिसर में Rodent Control (कृंतक नियंत्रण) अभियान भी चलाया गया, जिसमें चूहों और अन्य हानिकारक जीवों को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपाय किए गए.

 

साथ ही, ‘Intensive Cleanliness Drive’ (गहन स्वच्छता अभियान) के तहत प्लेटफॉर्मों, फुटओवर ब्रिज,ट्रैक्स और ड्राइंस की छतों की सफाई की गई, जहां पहले काफी मात्रा में कचरा जमा था.

 

यह अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय स्वच्छता प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रेलवे परिसरों को स्वच्छ, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल बनाना है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp