Search

रांची में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू

Ranchi :  रांची नगर निगम ने राजधानी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत कर दी है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने किया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने स्वच्छता की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि सफाई सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा बननी चाहिएि

कार्यक्रम की खास बातें:

सभी को सफाई रखने की शपथ दिलाई गई.

वृक्षारोपण और पौधों का वितरण हुआ.

नए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर में उतारा गया.

रेलवे स्टेशन रोड के पास सुलभ शौचालय और आसपास की सफाई की गई.


प्रशासक ने कहा कि रांची को कूड़ा–मुक्त बनाने के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने अपील की कि लोग घर और दफ्तर में गीले–सूखे कचरे को अलग–अलग करें और सड़कों पर कचरा न फेंकें. कचरा केवल निगम के निर्धारित वाहनों में ही डालें.

 

यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर अलग–अलग जागरूकता कार्यक्रम होंगे. निगम का लक्ष्य है कि इस मुहिम को पखवाड़े तक ही सीमित न रखकर लगातार आगे बढ़ाया जाए, ताकि रांची देश के साफ–सुथरे शहरों की सूची में शामिल हो सके.इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी, सफाई टीम और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

 

Uploaded Image

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp