महिला आयोग की अध्यक्ष को मिली रेप की धमकी, साजिद खान को लेकर किया था ट्वीट
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक जमशेदपुर में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई हैं. जबकि कई जिलों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा 88.6 mm जमशेदपुर सिटी में दर्ज की गई है. वहीं अधिकतम तापमान 34.7°C देवघर (KVK) में और न्यूनतम तापमान 22.0°C रांची (विमानपत्तन) में दर्ज किया गया हैं.अगले 24 घंटे में कई जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जतायी है. जिसमें बोकारो, चतरा, पलामू, रामगढ़ जिले शामिल है. इन जिलों में मेघ गर्जन तथा वज्रपात की संभावना भी जतायी जा रही है. अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क और सावधान रहें और सुरक्षित स्थान में ही शरण लें. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-ranchi-police-also-filed-chargesheet-against-two-dead-people-including-mudasir-who-died-in-ranchi-violence/">LagatarExclusive : रांची हिंसा में मारे गये मुद्दसिर समेत दो मृत लोगों के खिलाफ भी रांची पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट
जानें 18 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम
13 अक्टूबर - बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी 14 अक्टूबर- बादल छाये रहेंगे, हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 15 अक्टूबर - बादल छाये रहेंगे, गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. 16 अक्टूबर - बादल छाये रहेंगे, गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. 17 अक्टूबर - बादल छाये रहेंगे की संभावना . 18 अक्टूबर - बादल छाये रहेंगे की संभावना. इसे भी पढ़ें - अररिया">https://lagatar.in/araria-birth-of-a-wonderful-child-heart-lungs-and-liver-are-outside-the-body/">अररिया: अद्भुत बच्चे का जन्म, हार्ट, लंग्स और लिवर है शरीर के बाहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment