Search

महाधिवेशन को CM ने ऑनलाइन संबोधित किया, कहा- हक-अधिकार दिलाने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महाधिवेशन को ऑनलाइन संबोधित किया. सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम ने कहा है कि  आज दिल्ली से रांची में आयोजित झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय महाधिवेशन में ऑनलाइन रूप से शामिल हुआ .  उपस्थित साथियों को संबोधित किया. कहा कि राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों, श्रमिकों और विस्थापितों को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए हम निरंतर काम करते रहेंगे. बताते चलें कि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन  का आठवां महाअधिवेशन सीएमपीडीआई रविंद्र भवन में हो रहा है. यूनियन के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई थी. इसमें निर्णय लिया गया था कि नए कार्यकाल के लिए नए सिरे से कमिटियों का गठन किया जाएगा.

 

Uploaded Image

 

Follow us on WhatsApp