Search

CM ने घाटशिला में सभा को किया संबोधित, कहा- किसी के जाने से झामुमो को फर्क नहीं पड़ता

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने घाटशिला में आयोजित जनसभाओं में कहा कि झामुमो ने आदिवासी समाज की अस्मिता, हक और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष किया है. 

 

कहा कि विपक्ष हमेशा ही दलित आदिवासी को दबाने का काम करते रहते हैं. मुझपर गलत आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया. इसके बाद हमने चाचा चंपाई सोरेन को सीएम बनाया. लेकिन वे भाजपा में चले गए. किसी के जाने से झामुमो को कोई फर्क नहीं पड़ता।.

 

सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा

  •  घाटशिला के हर घर-परिवार और इलाके के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
  • बंद पड़ी माइंस को फिर से चालू करने की दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है.
  • स्व. रामदास सोरेन के निधन के बाद यह उपचुनाव सामने आया है.
  • जनता से अपील की कि वे आगामी 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में झामुमो (गठबंधन) प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं.
  • 2 नंबर पर बटन दबाकर घाटशिला के इस युवा, मेहनती और ईमानदार प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दें.
  • ट्राइबल यूनिवर्सिटी घाटशिला में ही बने.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp