Dilip KUmar
Chandil : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चांडिल में प्रस्तावित बार भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस अवसर पर चांडिल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमा शंकर सिंह, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, सरायकेला-खरसावां के डीसी नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, चांडिल के एडीजे सचींद्र नाथ सिन्हा, स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमेन राजेश शुक्ला समेत कई न्यायाधीश शामिल हुए. ऑनलाइन शिलान्यास के बाद चांडिल में अतिथियों ने बार भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.
खूंटी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बार भवन न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा. राज्य के 24 जिलों व 7 अनुमंडल में बार भवन निर्माण की है योजना है. जल्द ही अन्य जिलों में भी बार भवन का शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां के अधिवक्ताओं के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चाला रही है. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां अधिवक्ताओं को सरकार पेंशन दे रही है. अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा व स्टाइपेंड की व्यवस्था भी की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment