Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के किसानों से अपील की है कि मुआवजा अथवा भुगतान दिलाने के नाम पर किसी भी बिचौलिए के बहकावे में न आएं.
राज्य सरकार द्वारा राज्य के 700 से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान खरीद की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित नियमों के अनुरूप संचालित की जा रही है. सभी किसान अपने प्रखंड के नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र पर जाकर धान की बिक्री कर सकते हैं.
किसानों का भुगतान सीधे बैंक खाते में
सीएम ने कहा कि किसानों को प्रति क्विंटल धान 2450 रुपए की दर से भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है. यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से धन की मांग करता है या किसानों को गुमराह करता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित अंचल कार्यालय अथवा जिला प्रशासन को दें. किसानों की समृद्धि ही झारखंड की शक्ति है. सरकार हमेशा आपके अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment