Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने की स्वीकृति दे दी है. इस निर्णय से 118 पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी. इसमें 2016 बैच के लगभग 88, 2013 बैच के 5 और यूडीसी से एएसओ बने 25 पदाधिकारी शामिल हैं.
प्रोन्नति के बाद स्थानांतरण नहीं
प्रोन्नति के बाद इन पदाधिकारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा. वे अपने वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे. इससे पहले कार्मिक विभाग ने लगभग 15 दिन पूर्व ही डीपीसी की बैठक कर प्रोन्नति की अनुशंसा कर दी थी.
Leave a Comment