Search

CM भगवंत मान को नशे को कारण जर्मनी में विमान से उतारा गया! आप ने खंडन किया, सुखबीर बादल ने कहा, पंजाब शर्मिंदा हुआ

NewDelhi : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को क्या नशे में होने के कारण फ्रैंकफर्ट में लुफ्थांसा की फ्लाईट से उतार दिया गया था? यह खबर सुर्खियों में है. बता दें कि भगवंत मान एक सप्ताह के जर्मनी दौरे पर गये थे, जहां से वह रविवार देर भारत लौटे. लेकिन उनकी वापसी से पहले विवाद छिड़ गया है. दावा किया जा रहा है कि फ्रैंकफर्ट से उन्हें(CM मान) जिस विमान से दिल्ली आना था, उससे उतार दिया गया था. वे रविवार को दूसरी फ्लाइट से आये. लेकिन पंजाब सरकार के अधिकारियों ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है. कहा कि भगवंत मान का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. इस कारण उन्होंने खुद ही फ्लाइट नहीं ली. बाद में आने का फैसला लिया. आम आदमी पार्टी के मीडिया कॉम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की हेड चंदर सुता डोगरा ने कहा कि CM की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी. इसलिए उन्होंने भारत लौटने के लिए फ्रैंकफर्ट से दूसरी फ्लाइट ली. इसे भी पढ़ें : केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:

राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये

विरोधियों का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ऐक्टिव हो गया है

इस मामले में सफाई पेश करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा, `हमारे राजनीतिक विरोधियों का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ऐक्टिव हो गया है और हमारे सीएम को बदनाम कर रहा है. वे इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं कि भगवंत मान पंजाब में निवेश लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सीएम अपने शेड्यूल के तहत ही रविवार रात दिल्ली आये.

पंजाब सरकार के अधिकारियों ने भगवंत मान की तबीयत खराब होने की बात कही

जान लें कि भगवंत मान पत्नी और अपने अधिकारियों के साथ कैब से फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन इसके कुछ देर बाद भारतीय कौंसुलेट ने कैब स्टाफ को बताया कि वह भगवंत मान को एयरपोर्ट से वापस ले आये क्योंकि वह विमान में सवार नहीं हुए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब सरकार के अधिकारियों ने भगवंत मान की तबीयत खराब होने की बात कही है. लेकिन एक वेबसाइट ने एक सहयात्री के हवाले से लिखा है कि मुख्यमंत्री नशे में थे और वह स्थिर हालत में नहीं थे. इसे भी पढ़ें : मोहाली">https://lagatar.in/mohali-mms-case-three-member-sit-of-women-formed-three-arrested-so-far/">मोहाली

MMS कांड : महिलाओं की तीन सदस्यीय SIT का गठन, अब तक तीन गिरफ्तार

लुफ्थांसा एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने नियमों से समझौता करने से इनकार कर दिया

भगवंत मान अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे. उनकी पत्नी और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने उन्हें चढ़ाने की कोशिश की थी. सहयात्री के हवाले से indiannarrative वेबसाइट ने लिखा, सीएम का सामान उतारा जाना था. इसलिए विमान के उड़ान भरने में 4 घंटे की देर हो गयी थी. पंजाब सरकार के अधिकारियों ने लुफ्थांसा एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने नियमों से समझौता करने से इनकार कर दिया.

शर्मिंदा हुआ पंजाब, जांच की जाये : सुखबीर बादल

सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार के अधिकारियों का कहना था कि सीएम की कई अहम मीटिंग्स होनी हैं. इसलिए उन्हें यात्रा करने दिया जाये, लेकिन प्लेन के क्रू मेंबर्स ने यह बात नहीं मानी और भगवंत मान को विमान से उतरना पड़ा. सोशल मीडिया पर ये दावे वायरल हो रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इन्हें खारिज किया है और बदनाम करने की कोशिश बताया है. वहीं विपक्षी नेता सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना को पंजाब और देश की छवि को खराब करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और आप सरकार जवाब दे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp