Search

CM ने 20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Ranchi : झारखंड सशस्त्र पुलिस ( जैप)-1 डोरण्डा के परिसर में 13 से 17 अक्टूबर तक आयोजित 20वीं झारखण्ड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का सफल समापन 17 अक्टूबर को हो गया. समारोह के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा की गई. 

 

इस अवसर पर पुलिस महकमें के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें डीजीपी अनुराग गुप्ता, आईजी मनोज कौशिक, आईजी असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी चंदन झा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

 

इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में राज्य के कुल सात क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया था 

इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में राज्य के कुल सात क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया था, जिनमें 1. दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, रांची 2. कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा, 3. उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबाग, 4. कोयला क्षेत्र, बोकारो, 5. पलामू क्षेत्र, डाल्टेनगंज, 6. संथाल परगना क्षेत्र, दुमका और 7. आयोजन अपराध अनुसंधान विभाग क्षेत्र, रांची की टीमें शामिल थीं.

 

प्रतियोगिता में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के प्रतिभागियों ने कुल बारह विषयों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया. इन विषयों में विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित), लिफटिंग, पैकिंग एवं प्रदर्शों का अग्रसारण, मेडिको-लीगल परीक्षा (मौखिक), फोटोग्राफी (घटनास्थल), क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल और कोर्ट जजमेंट, अगुलांक प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा, पुलिस पोट्रेट, पुलिस ऑबजर्वेशन, कम्प्यूटर साक्षरता, श्वान दस्ता, पुलिस फोटोग्राफी तथा  एण्टी-सबोटेज चेक शामिल थे.

 

तीन सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ताओं को डा बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी

समापन समारोह के दौरान, विभिन्न विषयों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, तथा व्यक्तिगत एवं राज्य के विजेता और उप-विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.

 

विशेष रूप से, अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के तीन सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ताओं को डा बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिनमें डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी और मनोज राय शामिल है.

 

उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए तीन अधिकारियों का चयन 

झारखंड पुलिस के तीन जांबाज अनुसंधान अधिकारियों को उनके बेहतरीन, वैज्ञानिक एवं तकनीकी कौशल आधारित अनुसंधान कार्यों के लिए पुरस्कार हेतु चुना गया है.

 

ये अधिकारी हैं, सीआईडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, बोकारो जिले के चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी और सीआईडी के साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय शामिल है. 

 

इन अधिकारियों ने गंभीर एवं जटिल मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल अपराधियों को दबोचा, बल्कि बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति और लूटी गई सामग्री भी बरामद की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp