Latehar : लातेहार जिला खेल कार्यालय द्वारा संचालित आवासीय एवं डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने इस साल राज्य व राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अयोजित कार्यक्रम में इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीसी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां की खेल प्रतिभायें राज्य और देश में जिले का नाम रोशन कर रही हैं. जिला प्रशासन इनके सर्वांगीण विकास और बेहतर प्रशिक्षण के लिए हर संभव सहयोग करेगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे.
जिन खिलाड़ियों को सम्माननित किया गया उनमें अमित उरांव (सिल्वर मेडल, सब जूनियर नेशनल), जयदीप उरांव (गोल्ड मेडल, ईस्ट जोन चैंपियनशिप), अनुष्का कुमारी, आभा कुमारी, रजनी कुमारी व ईशा कुमारी ( चारों एसजीएफआई-17 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में) तथा विशाल उरांव (खेलो इंडिया अंडर-14 बालक बैडमिंटन चैंपियनशिप) का नाम शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment