Ramgarh : रामगढ़ कॉलेज के समीप पंचवटी अपार्टमेंट के बगल में निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने अपने साथी गार्ड की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुनील सिंह के रूप में हुई, हत्या करने के बाद आरोपी गार्ड कुल्हाड़ी के साथ रामगढ़ थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में तैनात दोनों सुरक्षा गार्ड सुनील सिंह और शंकर महतो रात में ड्यूटी पर थे. दोनों ने शराब पी रखी थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. बताया जाता है कि झगड़े के बाद सुनील सिंह कुछ देर के लिए वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद वापस लौट आया. इसके बाद दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि शंकर महतो ने वहां रखी कुल्हाड़ी से सुनील सिंह पर लगातार कई बार वार कर दिया जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शंकर महतो कुल्हाड़ी लेकर सीधे रामगढ़ थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर अपराध की पूरी जानकारी पुलिस को दी. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर भी दोनों गार्डों के बीच विवाद हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी गार्ड से पूछताछ की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment