Search

सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, कहा- बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो

अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का दिया आदेश

Patna : बिहार में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा है. लोगों के आशियाने पानी में डूबे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना सब कुछ छोड़ कर पलायन करना पड़ रहा है. कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, सोन, पुनपुन समेत कई नदियां उफान पर है.

 

बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार के निचले इलाकों में भी पानी घुस चुका है. करीब तीन हजार से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं. सीधे तौर पर करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

 

जीवन रक्षा के लिए लोगों को ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेज बांटा जा रहा है. कई जगह लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूलें भी बंद हैं. इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है.

 

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (बुधवार) बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे. लेकिन, सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण उनका यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम, मंत्री, अधिकारी और संबंधित जिलों में डीएम के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हाई लेवल मीटिंग की.

 

इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जाना. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविर, शरणार्थियों की संख्या, सामुदायिक रसोई की संख्या के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कार्यों का भी जायजा लिया.

 

साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका जिला प्रशासन पूरी तरह ख्याल रखे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp