Search

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर झारखंड क्रिकेट टीम को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 

 

सीएम ने लिखा कि आपने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है.  यह जीत आपके मेहनत, अनुशासन और जज़्बे का परिणाम है. टीम के हर खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सहयोगियों को हार्दिक शुभकामनाएं. 

 

झारखंड की धरती से निकली प्रतिभा आज देशभर में अपना परचम लहरा रही है. यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देती रहेगी. 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp