Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का हालचाल जाना. स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.
इससे पहले हेमंत सोरेन वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को निशाने पर रखा. सीएम ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में आपने अपार जन-समर्थन दिया है. आपका सहयोग, आपकी ताकत - इस देश की तकदीर लिखेगा. इसलिए आप सभी से आह्वाहन है - सजग रहकर आगामी चुनाव का हिस्सा बनें, अपने हक-अधिकारों की रक्षा करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment