Search

सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह को ED ने बनाया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी, प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दाखिल

Ranchi: अक्सर विवादों में रहने वाली महिला दरोगा मीरा सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी दारोगा मीरा सिंह को ED ने अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या ECIR 8/2025 में PC (प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल की है. फिलहाल ED की PC पर कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है.

 
लेकिन रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने ED की PC पर संज्ञान लेने के लिए 17 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है. दारोगा मीरा सिंह के विरुद्ध ED ने पिछले वर्ष मार्च महीने में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से 12.50 लाख रुपये नकदी मिले हैं.


ईडी की पूछताछ में उन्होंने रुपयों के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. ईडी ने छापेमारी के दौरान आठ मोबाइल भी बरामद किया था. मीरा सिंह खूंटी में पदस्थापन के दौरान पहली बार विवादों में आई थीं और ACB ने उन्हें दस हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. 


ED ने ACB द्वारा दर्ज किए गए केस को ही टेकओवर किया है. मीरा सिंह पहली पुलिस ऑफिसर हैं, जिन्हें ED ने किसी केस में आरोपी बनाया है. हालांकि ACB के ट्रैप केस में मीरा सिंह फिलहाल जमानत पर हैं, लेकिन ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उनकी परेशानी बढ़ चुकी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp