Ranchi: आदिवासी अस्मिता और झारखंड आंदोलन के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी स्थित गुरुजी के पूर्व आवास पहुंचकर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया.
मुख्यमंत्री के साथ उनकी माता रूपी सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद जोबा माजी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे और सुप्रियो भट्टाचार्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान उपस्थित नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन आदिवासी समाज के अधिकार, सम्मान और झारखंड राज्य के निर्माण के संघर्ष को समर्पित रहा. नेताओं ने गुरुजी के सपनों के अनुरूप झारखंड के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment