Ranchi: रांची जिला में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए विशेष आदेश जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
रांची जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी स्कूलों में KG से कक्षा 6 तक की पढ़ाई 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
जबकि कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित करने का आदेश है. बढ़ी हुई ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को देखत हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
तेज ठंड और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि छोटे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके. जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे आदेश का पालन करें और बच्चों का विशेष ध्यान दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment