Search

रांची पुलिस ने किया बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 5 अपराधी अरेस्ट,110 जिंदा गोलियां व 6 हथियार बरामद

Ranchi: रांची पुलिस को अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है. एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए  पुलिस टीम ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 


गिरफ्तार हुए अपराधियों में मो. कबीर, शाहनवाज आलम, मो. सैफ, अनुज ठाकुर और अंकित कुमार शामिल है. इन अपराधियों के पास से छह पिस्टल और 110 राउंड जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. रविवार की देर शाम रांची पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामला का खुलासा किया.

 

 हिन्दपीढ़ी में हुई पहली गिरफ्तारी 

 

एसएसपी को दस जनवरी की रात गुप्त सूचना मिली कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधी अवैध हथियारों का सौदा करने वाले हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए  सिटी एसपी के नियंत्रण में डीएसपी कोतवाली और सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.


रात करीब 11:20 बजे पुलिस टीम बड़ी मस्जिद लेन रोड, हिन्दपीढ़ी पहुंची. पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, जिसे टीम ने तत्परता से धर दबोचा. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना (उम्र 38 वर्ष) बताया, जो बड़ी मस्जिद लेन, हिन्दपीढ़ी का निवासी है. 


तलाशी लेने पर मो. कबीर की कमर के बाईं तरफ से एक नौ एमएम पिस्टल बरामद हुआ, जिसकी मैगजीन में 10 राउंड गोली लोडेड थी. साथ ही पैंट के बाईं पॉकेट से पिस्तौल का एक और मैगजीन मिला, जिसमें भी 10 राउंड लोडेड गोली थी. कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

 

 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा 

 

पूछताछ के दौरान मो. कबीर उर्फ बौना ने कबूल किया कि वह विभिन्न क्षेत्रों के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पैसा लेकर हथियार सप्लाई और खरीद-बिक्री का काम करता है. उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए, जो उसे कैमूर और मुंगेर (बिहार) से हथियार लाकर देते थे. 
ये नाम इस प्रकार हैं - शाहनवाज आलम (पता: मौलाना आजाद कॉलोनी आयशा नगर, नामकुम, रांची), मो. सैफ उर्फ शेरा (पता: इलाही बक्स कॉलोनी, सदर थाना क्षेत्र, रांची), अनुज ठाकुर (पता: विद्यानगर, करम चौक, सुखदेवनगर, रांची)

 

 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी 

 

कबीर के खुलासे के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया. पुंदाग थाना क्षेत्र से शाहनवाज आलम को उसके मामा के घर से पकड़ा गया. उसके पास से एक फैक्ट्री मेड काला और भूरा रंग का पिस्टल और सात जिन्दा गोली बरामद हुआ.

 

शाहनवाज के साथ उसके साथी अंकित कुमार जो कैमूर, भभुआं का निवासी है, उसको भी गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा गोली मिली. इसी तरफ सदर थाना क्षेत्र से मो० सैफ उर्फ शेरा के पास से दो देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए गए और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से अनुज ठाकुर के घर से एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छः चक्रिय देशी रिवाल्वर और भारी मात्रा में 77 पीस जिन्दा गोली बरामद की गई.


सभी गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के कैमूर और मुंगेर से हथियार लाकर रांची के अपराधियों को बेचने का काम करते थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp