Jamshedpur : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को जमशेदपुल पहुंचे. वहां उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचकर उनके संस्कार भोज में भाग लिया. सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं. सीएम व कल्पना सोरेन ने स्व. रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने स्व. रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन, पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन व अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी के निधन के कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन जी का निधन राज्य के लिए बड़ी क्षति है. समाज और राजनीति के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. संस्कार भोज में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि व रामदास सोरेन के समर्थक शरीक हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment