Search

CM ने विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की की सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया. उनके समर्पण और निष्ठा से किए गए लंबे सेवाकाल की सराहना की.

 

सीएम ने कहा कि हवलदार दिलीप तिर्की का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है. उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राज्य की सेवा की है. ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. दिलीप तिर्की 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए.

 

लगभग 40 वर्षों की सेवा अवधि में उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और ईमानदारी से विभाग एवं राज्य की सेवा की. वर्ष 2000 से वे मुख्यमंत्री आवास में तैनात रहे और निरंतर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे.   सीएम ने उनके स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp