Ranchi : प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया गया. प्रदेश कार्यालय में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
बताते चलें कि आदित्य साहू पार्टी के लिए हमेशा समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने 2019 तक रामटहल चौधरी कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में काम किया और 2022 में राज्यसभा सदस्य बने. उनकी छवि साफ-सुथरी है और वह ओबीसी समाज से आते हैं, जिससे पार्टी को उम्मीद है कि इसका लाभ मिलेगा.
Leave a Comment