Search

CM ने जेसोवा दिवाली मेला का किया उद्घाटन, शिक्षा-स्वास्थ्य में संस्था के योगदान की सराहना की

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूवार को मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित 5 दिवसीय झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला-2025 का विधिवत् उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

 

जनहित के लिए समर्पित संस्था

मुख्यमंत्री ने जेसोवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था अपने आरंभ से ही जनहित और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रही है और अब यह अपनी रजत जयंती मना रही है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जेसोवा दिवाली मेला पूरे उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है.

 

शिक्षा और स्वास्थ्य में सराहनीय योगदान

मुख्यमंत्री ने बताया कि जेसोवा मेला का उद्देश्य मेले से होने वाली आमदनी को गरीबों, जरूरतमंदों और सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगाना है. उन्होंने कहा कि संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. इस अवसर पर जेसोवा द्वारा समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया.

 

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा मुख्य रूप से झारखंड के आईएएस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित संस्था है, जो समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.

 

उन्होंने जेसोवा की सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत और सेवा का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, यही मेरी शुभकामना है.

 

मेले का परिभ्रमण और सहभागिता

उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अतिथियों ने मेले का भ्रमण किया और विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया. विधायक कल्पना सोरेन ने भी जेसोवा की सभी सदस्यों को दिवाली मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp