Search

पलामूः महिला की हत्या मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Medininagar : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र की एक महिला लाखो देवी की हत्या मामले का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले में मृतका लाखो देवी के ससुर अवधेश भुईयां की लिखित शिकायत पर लेस्लीगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला के सिर पर लोढ़ा व चकला से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है.


 जांच के क्रम में पुलिस ने बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी सांगबार निवासी संदीप कुमार (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. संदीप ने बताया कि लाखो देवी से उसका पहले से ही संबंध था. वह काम करने बेंगलुरु गया था. वहां से लौटने पर  देखा कि लाखो देवी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात कर रही है. इसी बात को लेकर 30 सितंबर की रात उसने मौका पाकर घर में घुसकर पहले उससे शारीरिक संबंध बनाया, फिर झगड़े रोटी बेलने वाले पीढ़ा और लोढ़ा से मारकर उसकी हत्या कर दी.


हत्या के बाद आरोपी ने मृतका का मोबाइल फोन व खून से सनी चादर को सूखे कुएं में फेंक दिया. वहीं, खून लगे कपड़े (गंजी और शर्ट) को झाड़ियों में छिपा दिए. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन, चादर, खून लगी गंजी व शर्ट बरामद कर लिया है. FSL टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए थे. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, एसआई विक्रम शील, राजू मांझी, एएसआई अजय कुमार शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp