Search

CM ने टाइगर सफारी प्रोजेक्ट की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड के पहले टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. यह टाइगर सफारी पलामू टाइगर रिजर्व के बाहर बेतला नेशनल पार्क के नजदीक विकसित की जाएगी.

 

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है. टाइगर सफारी बनने से डाल्टनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को आजीविका के नए अवसर मिलेंगे. यह परियोजना नेतरहाट-बेतला-केचकी से मंडल डैम तक फैले इको-टूरिज्म सर्किट को और सशक्त बनाएगी.

 

मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का निर्माण सभी पर्यावरणीय और वन्यजीव संरक्षण मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा. इस पहल से झारखंड में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों को बाघों व अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परियोजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय समुदाय को रोजगार और आर्थिक मजबूती भी मिलेगी.

 

इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाइल्डलाइफ परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp