Search

सीएम ने कहा - अब हमारा पूरा ध्यान जीविका पर, मांगा सुझाव, 'कैसा होना चाहिए अनलॉक 1'?, जानें क्या मिला सुझाव

Ranchi  :  झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि आगामी 3 जून सुबह 6 बजे तक है. आम लोगों के साथ सभी के बीच यह बात चर्चा में है कि 3 जून के बाद की स्थिति क्या होगी. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आंशिक लॉकडाउन में ढिलाई देने का संकेत दे दिया है. हालांकि इससे पहले उन्होंने राज्यवासियों से यह सुझाव भी मांगा है कि राज्य में अनलॉक-1 कैसा होना चाहिए ?

सीएम ने अनलॉक-1 का मांगा सुझाव

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में लिखा है कि राज्यवासियों के सहयोग से हम जीवन बचाने में सफल हुए. अब हमारा पूरा ध्यान जीविका पर है. इसलिए आप अपने बहुमूल्य विचार कमेंट कर साझा करें, कि कैसा और कैसे होनी चाहिए अनलॉक की प्रक्रिया?

कोरोना वॉरियर्स की मदद से पाया काबू

सीएम ने लिखा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आपके दिए सहयोग एवं कोरोना वॉरियर्स के अथक मेहनत से हमने कोरोना की दूसरे लहर पर क़ाबू पा लिया है. पिछले 5 दिनों से नये संक्रमित मरीज 500-800 के बीच मिले है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.5 % है. वहीं अभी राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9906 है, जो अन्य सभी राज्यों की तुलना सबसे कम है.

मुख्यमंत्री के मांगे गये सुझाव पर लोगों ने कई तरह के सुझाव दिये है.

  1. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने लिखा है कि मुख्यमंत्री महोदय, संक्रमण की रफ्तार कम हुई है पर खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. पाबंदियों को बरकरार रखते हुए क्रमशः अनलॉक हो. वैक्सीनेशन की गति को भी बढ़ाना होगा. बच्चों के लिए आसन्न खतरे को भी ध्यान में रखना होगा. दुकानों को ऑड इवन पद्धति के तहत खोलने की अनुमति मिले तो अच्छा होगा.


2. उत्तम कुमार लिखते हैं,दुकान 2 बजे तक ही खुलनी चाहिए. आवाजाही 3 बजे तक ही रखें.जिसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते और पार्क मॉल स्कूल कॉलेज अभी न खोलें. हाँ, ऑफिस का समय सामान्य कर दें..साथ ही इंटर बस सेवा फिलहाल कुछ सप्ताह बन्द ही रखें.


3. पप्पू गुप्ता लिखते हैं, मुख्यमंत्री जी. 1 सप्ताह और लाकडाउन ऑन रहना चाहिए. ई-पास की व्यवस्था को समाप्त कीजिए. आपके सफल प्रयास से झारखंड आज कोरोना से मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है. थोड़ी और शक्ति हम लोग को पूरी तरह मुक्त कर देंगे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp