Ranchi : शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर राजधानी रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रातु रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के भव्य पंडाल का विधिवत् अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, प्रगति और खुशहाली की कामना की.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का भी अनावरण किया. यहां उन्होंने देवी दुर्गा के चरणों में मत्था टेककर समस्त झारखंडवासियों की उन्नति और मंगलकामना की.
दुर्गा पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही और मुख्यमंत्री के साथ लोग भी मां दुर्गा की आराधना में शामिल हुए. आयोजन समितियों ने पंडालों को आकर्षक थीम और भव्य सजावट से सुसज्जित किया है, जिससे श्रद्धालुओं और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
Leave a Comment