Search

CM ने पूजा पंडालों का किया अनावरण, मां दुर्गा से की राज्य की खुशहाली की प्रार्थना

Ranchi : शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर राजधानी रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रातु रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के भव्य पंडाल का विधिवत् अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, प्रगति और खुशहाली की कामना की.

Uploaded Image

इसके बाद मुख्यमंत्री ने हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का भी अनावरण किया. यहां उन्होंने देवी दुर्गा के चरणों में मत्था टेककर समस्त झारखंडवासियों की उन्नति और मंगलकामना की.

Uploaded Image

दुर्गा पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही और मुख्यमंत्री के साथ लोग भी मां दुर्गा की आराधना में शामिल हुए. आयोजन समितियों ने पंडालों को आकर्षक थीम और भव्य सजावट से सुसज्जित किया है, जिससे श्रद्धालुओं और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp