विभाग : 48 दिनों में JMHIDPCL में बदले 4 MD, इस बीच 20 दिन रहा पद खाली इसे भी पढ़ें - असम">https://lagatar.in/assam-floods-a-woman-ias-in-the-headlines-reached-the-village-by-boat-to-know-the-condition-of-the-people-landed-in-the-mud/">असम
बाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं
140 सीटों का रिजल्ट जेपीएससी ने 16 दिसंबर 2021 को किया था जारी
बीते साल 16 दिसंबर को जेपीएससी ने झारखंड कृषि सेवा अंतर्गत सहायक कृषि निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और समकक्ष के पद पर सीधी नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. कुल 140 पदों पर हुई इस नियुक्ति में जनरल श्रेणी के कुल 74 सीट थे. इसमें से जनरल के 48 अभ्यर्थी ही सफल हुए. वहीं 26 सीट पर रिजर्व श्रेणी के अभ्यर्थियों ने सफलता पायी थी. एसटी के 34 सीट के अलावा, एससी श्रेणी में कुल 11, बीसी-1 में 15 और बीसी-2 श्रेणी में 6 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसे भी पढ़ें - मंदिर-मस्जिद">https://lagatar.in/entry-of-radical-organization-pfi-in-temple-mosque-dispute-appeal-to-muslims-across-the-country-to-unite/">मंदिर-मस्जिदविवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील
सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में मुख्यमंत्री लगातार सौंप रहे हैं नियुक्ति पत्र
बता दें कि कोरोना काल से लेकर आज तक मुख्यमंत्री प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं. सरकारी पदों पर उनके द्वारा कुल 39 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति का तोहफा दिया गया था. इन सभी खिलाड़ियों को गृह विभाग में C ग्रेड की नौकरी दी गई थी. सीएम ने 15 नवंबर 2021 को हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तहत 626 इतिहास और नागरिकशास्त्र विषय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. सभी की नियुक्ति गैर अनुसूचित 11 जिलों में की गयी थी. राज्य में रोजगार के नये अवसरों का सृजन करते हुए मुख्यमंत्री प्राइवेट सेक्टरों में भी नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. बीते 6 दिसंबर को हेमंत सोरेन टेक्सटाइल कंपनियों में काम करनेवाली दो हजार युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. सभी युवतियां लॉकडाउन के पहले तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे राज्यों में काम कर रही थीं. सीएम ने उन्हें राज्य में रोजगार देने का भरोसा दिया था. इसे भी पढ़ें - अमेरिका">https://lagatar.in/twitter-fined-150-million-accused-of-violating-confidentiality-agreement/">अमेरिकामें लगा Twitter पर 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना, गोपनीयता समझौते का उल्लंघन करने का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment