Search

सीएम योगी का आदेश, सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधियों की अवैध संपत्ति पर ही चलाया जाये बुलडोजर

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाया जाये. कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोर और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. इसे भी पढ़ें : संजय">https://lagatar.in/sanjay-raut-claims-preparing-to-make-mumbai-a-union-territory-i-have-proof-bjp-is-plotting/">संजय

राउत का दावा,मुंबई को केंद्र शासित राज्य बनाने की तैयारी! कहा, मेरे पास सबूत, भाजपा रच रही साजिश

योगी सरकार का सभी जिले के डीएम,एसपी को आदेश

बता दें कि यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद से ही अवैध कब्जे और माफियाओं द्वारा गरीब लोगों की ज़मीन हड़पने वाले अपराधियों पर बाबा का बुलडोज़र जमकर चल रहा है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने डीएम और एसपी को सख्त आदेश भी जारी किये है.  आदेश में कहा गया है कि सरकारी तालाबों से अवैध कब्जा हटाया जाये.  इस आदेश को अगर कोई नहीं मानता है तो उसके द्वारा किया गया अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाकर उस ज़मीन को खाली कराया जाये. इसे भी पढ़ें :  राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!

योगी सरकार माफिया और गुंडो पर  कोई रियायत बरतने के मूड में नहीं 

योगी सरकार ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज  हो रहे हैं. योगी सरकार बदमाश माफिया और गुंडो पर किसी भी तरह की कोई रियायत बरतने के मूड में नहीं है.  जिसको देखते हुए प्रशासन को आदेश जारी कर दिये गये है कि अगर कोई  गैरकानूनी कब्जा है,  उस पर आनन-फानन में एक्शन लेकर कार्रवाई की जाये.  सरकारी तालाबों को लेकर सरकार ने कहा है कि जिन तालाबों के हाल बेहाल हैं, उसकी जांच करके उसको उनकी पुरानी अवस्था में लाया जाये. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-congress-leader-kv-thomass-rebellious-attitude-sonia-madam-do-whatever-you-want-will-go-to-cpims-program/">केरल

: कांग्रेस नेता केवी थॉमस के बागी तेवर, सोनिया मैडम को जो करना है कर लें ! CPIM के प्रोग्राम में जाऊंगा…

एडीजी ने बताया,ध्वस्तीकरण से पहले सभी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाती है 

सीएम योगी के निर्देश के बाद एडीजी  (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि निर्देश आया है कि बुलडोज़र का गलत इस्तेमाल ना हो. इसमें सरकारी संपत्तियां और ज़मीनों पर अवैध निर्माण शामिल है. ध्वस्तीकरण से पहले सभी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाती है, जहां-जहां नगर निगम ध्वस्तीकरण का काम करती है, वहां पुलिस शांति व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. इसका गलत इस्तेमाल ना हो, जहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी ना हुई हो, वहां बुलडोजर के इस्तेमाल को स्पष्ट मना किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp