Search

सीएम का निर्देश: ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आम जनों की समस्याओं का करें समाधान

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाये. आम जनों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि सरकार ने सरल एवं सहज रूप से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का लक्ष्य रखा है. इसे पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-jmm-borio-block-committee-meeting-regarding-government-at-your-door/">साहिबगंज

: ‘सरकार आपके द्वार’ को लेकर झामुमो बोरियो प्रखंड कमिटी की बैठक
पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने और जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन द स्पॉट देना सरकार की प्राथमिकता है. बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह से इस योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-civil-court-gherao-and-stone-pelting-case-fir-against-228-people-30-sent-to-jail/">लातेहार

सिविल कोर्ट घेराव व पथराव मामला : 228 लोगों पर नामजद प्राथमिकी, 30 भेजे गए जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp