Search

रांची-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन में स्थायी रूप से बढ़ेंगे कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

Ranchi: रांची और हावड़ा के बीच रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रांची रेल मंडल ने दो प्रमुख इंटरसिटी ट्रेनों में कोचों की संख्या स्थायी रूप से बढ़ाने का फैसला किया है. 

 

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार यह नई व्यवस्था जनवरी के मध्य से लागू कर दी जाएगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट के साथ-साथ बेहतर यात्रा सुविधा मिल सकेगी.

 

18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा. रांची से चलने वाली ट्रेन संख्या 18628 में यह व्यवस्था 12 जनवरी से लागू होगी, जबकि हावड़ा से रांची लौटने वाली ट्रेन संख्या 18627 में 13 जनवरी 2026 से अतिरिक्त कोच लगेगा.

 

पहले जहां यह ट्रेन 18 कोचों के साथ चलती थी, अब यह 19 कोचों के साथ अपनी सेवा देगी. इसमें एक वातानुकूलित चेयर कार कोच को स्थायी रूप से शामिल किया गया है.

 

संशोधित कोच संरचना के अनुसार ट्रेन में सात सामान्य श्रेणी के चेयर कार कोच, पांच सामान्य श्रेणी के कोच जिनमें एक आरक्षित होगा, दो वातानुकूलित चेयर कार, दो वातानुकूलित थ्री टियर कोच और एक वातानुकूलित थ्री टियर इकॉनमी कोच रहेगा. इसके अलावा जनरेटर यान और एसएलआरडी कोच भी पहले की तरह शामिल रहेंगे.

 

इसी तरह 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन में कोचों की बढ़ोतरी 14 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. मकर संक्रांति के आसपास लागू होने वाले इस बदलाव से त्योहार के दौरान घर जाने वाले यात्रियों को विशेष राहत मिलने की संभावना है.

 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रांची-हावड़ा रूट पर इंटरसिटी ट्रेनों में अक्सर भारी भीड़ रहती है और वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है. कोच बढ़ने से आरक्षित सीटों की उपलब्धता बेहतर होगी. खासकर वातानुकूलित श्रेणी में सीटें बढ़ने से मध्यम वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

 

रेलवे का यह कदम त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यात्रियों को होने वाली परेशानियों को कम करने में सहायक होगा. अब यात्री अधिक विकल्पों के साथ अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp