Jamtara : जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्तपाड़ा चौक के समीप बालाजी ज्वेलर्स में 24 दिसंबर 2025 को हुए लूट और गोलीबारी का पुलिस ने खुलासा किया है.
इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अपराधी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
घटना के बाद एसपी के निर्देश पर तीन विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, तकनीकी साक्ष्यों का संकलन और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया.
इसी क्रम में पुलिस ने अजीत यादव, हसमत अंसारी, चंदन कुमार साव और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7.65 एमएम बोर का एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिलें, लूटे गए आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का आपराधिक इतिहास देवघर जिले से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि फरार दोनों अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment