Latehar : जिले के एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को महुआडांड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महुआडांड़ थाना और आईआरबी-4 सेट 140 कैंप का गहन जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान, एसपी कुमार गौरव का मुख्य जोर कानून व्यवस्था को मजबूत करने पर रहा. उन्होंने थाना प्रभारी को फरार चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कड़े और स्पष्ट निर्देश दिए. एसपी ने जोर देकर कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को खुला नहीं छोड़ा जाना चाहिए और उनकी धर-पकड़ में तेजी लाई जाए.
अभिलेखों का संधारण और कांडों की समीक्षा
एसपी ने थाना परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का भी मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा, उन्होंने थाना के अभिलेखों (रिकॉर्ड्स) के समुचित संधारण की बारीकी से जांच की.
लंबित पड़े कांडों की समीक्षा करते हुए, एसपी ने मामले के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने अनुसंधान कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके और कानूनी प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment