Dhanbad : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के तहत आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धनबाद के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को न्यू टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 691 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि फाइनल बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को झारखंड दर्शन कराया जाएगा, जबकि टॉप 30 विद्यार्थियों को जिला प्रशासन भारत भ्रमण के तहत दिल्ली भेजेगा. उन्होंने शिक्षा विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि धनबाद शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के लिए प्रेरणा बन रहा है.
एसएसपी प्रभात कुमार ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने की अपील की. मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह दी. उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने और सभी बच्चों को अच्छे अंकों से पास कराने को सामूहिक जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कहा कि अपने अंदर की पढ़ने तथा अच्छा प्रदर्शन करने की छोटी सी आग को ज्वालामुखी बनाएं.
नगर आयुक्त आशीष गंगवार व एसडीएम लोकेश बारंगे ने विद्यार्थियों को सीख दी. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
हिन्दी न्यूज, Hindi News , Latest news hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज, रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment