Ranchi : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) ने “नमामि गंगे” कार्यक्रम के तहत प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न पदों पर संविदा आधारित बहाली का नोटिस जारी किया है.
यह नियुक्ति पूरी तरह अस्थायी होगी और परियोजना अवधि तक ही सीमित रहेगी. माइक्रोबायोलॉजिकल एवं फिजिको-केमिकल एनालिसिस, फील्डवर्क और डेटा मैनेजमेंट से जुड़े कुल 44 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
प्रमुख पदों के लेवल हैं
* जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
* जूनियर लैब असिस्टेंट (JLA)
* लैब अटेंडेंट
* फील्ड अटेंडेंट
* एमटीएस (डेटा मैनेजमेंट)
शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास से लेकर बीएससी, एमएससी (NET/GATE योग्य) तक निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को ₹24,000 से ₹37,000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. साथ ही सरकार के नियमों के अनुसार एचआरए भी मिलेगा. आयु सीमा पद के अनुसार 30 से 32 वर्ष रखी गई है.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jspcb.org.in से आवेदन प्रपत्र (Annexure-I) डाउनलोड कर सकते हैं. भरे हुए आवेदन पत्र को सभी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ 06 फरवरी 2026 तक व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा भेजना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
* आवेदन शुरू: 15 जनवरी 2026
* आवेदन की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2026
आवेदन “द मेंबर सेक्रेटरी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, टी.ए. डिवीजन बिल्डिंग, धुर्वा, रांची-834004” के पते पर भेजना होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment